IPS अमिताभ ने मुलायम के खिलाफ की शिकायत, 3 दिन में FIR दर्ज नहीं हुई तो धरने पर बैठेंगे
लखनऊ 11 जुलाई 2015. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपनी गतिविधियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को 'सुधर' जाने की सलाह दी है। इसके बाद आज आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज करने की तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिताभ ठाकुर आज हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। वहां काफी भीड़ एकत्र थी। अमिताभ ठाकुर ने अपनी तहरीर में अपनी जान को खतरा बताया है। इसके कारण उन्होंने सुरक्षा भी मांगी है। तहरीर में उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह पर धमकाने का आरोप लगाया है।हालांकि, पुलिस ने अभी एकआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस विभाग का
कहना है कि वह जांच के बाद ही इस मामले में औपचारिक तौर पर एफआई
आर दर्ज करेगी।
अमिताभ ठाकुर और मौजूद मीडिया के जमावड़े के दबाव में उनकी शिकायत
को दर्ज कर लिया गया। साथ ही यह आश्वासन दिया गया कि इस मामले में
उचित कार्रवाई की जाएगी।
(महेश प्रताप सिंह)