Breaking News

शाहजहांपुर - जलालाबाद में अतिक्रमण और नाला सफाई को लेकर आंदोलन की तैयारी

शाहजहॉनपुर 16 जुलाई 2015 (अमित बाजपेई). जलालाबाद क्षेत्र में अतिक्रमण के चलते नालों की सफाई न होने से मामूली बरसात में ही पानी मोहल्ला प्रेम नगर के मकानों में घुस जाता है। इस मामले में स्‍थानीय लोगों ने नगर पालिका ईओ से मिल कर शिकायत दर्ज करायी। प्रेम नगर के मोहल्ले से आये जयराम, मनोज, राजीव, रामबाबू ने एसडीएम भरत लाल सरोज को बताया कि नरायन गुप्ता के मकान से राधाकृष्ण के मकान तक अतिक्रमण के चलते बीते कई सालों से नालो की सफाई नहीं हो सकी है।
इसलिये मामूली बरसात होने पर ही उक्त नाले का पानी घर में घुस जाता है जिससे मोहल्ले के लोग बहुत परेशान हैं। स्‍थानीय लोगों ने कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुये कहा कि अगर 7 दिनों में अतिक्रमण हटा कर नाला सफाई न हुयी तो जनता सडकों पर उतरने को तैयार है।