शाहजहांनपुर - खाद्य विभाग की छापे मारी में 150 गत्ते नकली कोल्ड ड्रिंक बरामद
शाहजहांनपुर 17 जुलाई 2015 (अमित बाजपेई). रोजा थाना क्षेत्र में आज नकली कोल ड्रिंक बनाने का कारखाना पकड़ा गया है, जीआरपी चौकी से चंद कदम दूर बाबा गरीब दास मंदिर के पास एक मकान में नकली कोल ड्रिंक के सैकड़ों गत्ते बरामद हुये। कमरे को सील कर दिया गया है। यहाँ पर अनाधिकृत रूप से डुप्लीकेट कोल्ड ड्रिंक बनाई जाती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर विमल किशोर, सुपरवाइजर रामआसरे , रोजा इस्पेक्टर आर.एन चौधरी, हल्का इंचार्ज हरिनाथ सिहं ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके ये सफलता हासिल की है। अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही अनाधिकृत वेंडर फरार हो गये। टीम ने यहां से 150 गत्ते बरामद किये हैं। नकली कोल्ड ड्रिंक को सीतापुर ब्रान्च लाइन की रेलों में बेचा जाता था। बताया जाता है कि पुलिस आने से पहले यहां पर करीब 25 वेंडर मौजूद थे।