कानपुर - सिविल के बाद अब यातायात पुलिस भी हुई हाइटेक
कानपुर 19 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). सिविल के बाद अब कानपुर की यातायात पुलिस भी हाइटेक हो गयी है। यातायात पुलिस अब सोशल मीडिया के माध्यम
से जाम से लोगों को निजात दिलायेगी। इसके लिए एक वाट्सएप
नंबर 9519700700 विभाग की ओर से जारी किया गया है। चौराहों पर लगने
वाले जाम की शिकायत इस नंबर पर करते ही तुरंत ट्रैफिक सिपाही मौके पर पहुंच
कर जाम से मुक्ति दिलायेंगे।
इस संबंध में आज कानपुर गुमटी नंबर 5 के व्यापारी
एसोसिएशन के पदाधिकारी एसपी ट्रैफिक लल्लन सिंह से मिले। उन्होंने जल्द जाम
समस्या को दूर करने का वादा किया है।