उत्तरप्रदेश - मुख्य मंत्री ने दो फिल्मों को किया टैक्स फ्री
लखनऊ 22 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज फिल्म 'इश्क के परिंदे' के साथ ही 'मिस टनकपुर हाजिर हो को टैक्स फ्री कर दिया गया। इन फिल्मों को टैक्स फ्री करने के प्रस्ताव पर आज फाइनल मुहर लग गई है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने मंत्रियों को इंटरनेट तथा ब्रांडबैंड की सुविधा प्रदान करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें रामपुर में कैमरी मंडी के लिए सिचाई विभाग की जमीन देने के साथ ही प्रदेश के 14 जिलों में 46 स्थान पर खनिज चौकी बनाने पर सहमति बनी। इंस्पेक्टर, दरोगा व सिपाही के ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन की मंजूरी के साथ पीएसी अधीनस्थ सेवा नियमावली प्रख्यापन का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंडी बनेगी। इसके साथ ही लखनऊ के सरोजनीनगर को नई तहसील बनाया जाएगा।