कानपुर - दिन दहाड़े दो बच्चों के अपहरण का प्रयास, बच्चों की दिलेरी से हारे बदमाश
कानपुर 23 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). बदमाशों के हौसले इन दिनों इतने बुलन्द हैं कि वो अब दिनदहाडे अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं घबरा रहे हैं। एैसी ही एक घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र में कल हुयी जिसमें बदमाशों ने दो बच्चों को भरी दोपहर अगवा करने का प्रयास किया परन्तु बच्चों की दिलेरी के आगे बदमाशों की एक न चली।
रावतपुर गांव निवासी अनिल वर्मा जो डेकोरेटर्स का काम करते है उन्होंने बताया कि उनकी 10 वर्षीय पुत्री खुशी वर्मा पास के सिद्धेश्वर मंदिर की गली में यूपी मेमोरियल स्कूल में पढती है। साथ ही वहीं कुछ दूरी पर रहने वाले तथा सिलाई का काम करने वाले गौस मोहम्मद का 8 वर्षीय पुत्र अफजल भी पढता है। बताया गया कि दोनों बच्चे स्कूल से छुटटी होने के बाद घर वापस आ रहे थे। तभी गली में दो बाईक सवार युवक आये जो चेहरे पर कपडा बांधे थे। वह खुशी से बोले की उसे उसके पापा ने बुलाया है। मना करने पर हाथ पकडकर छात्रा को उठाने की कोशिश की लेकिन खुशी ने युवक के हाथ पर काट लिया तथा शोर मचाने लगी। जिससे बाइक सवार वहां से भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने अफजल को भी उठाने की कोशिश की लेकिन लोगों को आता देख बाईक सवार भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा पुलिस के खिलाफ नारे बाजी भी की। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी प्रकार शांत करा कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा बताया गया कि बच्चों के साथ इस प्रकार की घटना गंभीर है तथा इसकी तत्काल जांच शुरू कर दी गयी है।