लखनऊ - आनलाइन मंगाया मोबाइल, पैकेट खोला तो निकली ईंट
लखनऊ 23 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). लखनऊ के एक
व्यापारी के उस समय होश उड़ गए जब उसने ऑनलाइन
शौपिंग के जरिए एक मोबाइल फोन आर्डर किया और जब उसे पैकेट
मिला तो उसमें मोबाइल की जगह ईंट थी।
लखनऊ के चिनहट स्थित व्यवसायी आशीष यादव ने स्नेपडील आनलाइन शौपिंग साइट
से एक सैमसंग नोट-3 का आर्डर किया था। डिलीवरी के बाद जब
उन्होंने पैकेट खोला तो उनके होश उड़ गए। पैकेट में मोबाइल की
जगह ईंट थी।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कोरिअर बॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद आशीष को साइबर क्राइम सेल भेज दिया।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कोरिअर बॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद आशीष को साइबर क्राइम सेल भेज दिया।