Breaking News

पाकिस्तान से दिल्ली आकर बसे 70 परिवारों की मदद करेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली 09 जुलाई 2015. पाकिस्तान के सिंध प्रांत से दिल्ली में आकर बसे 70 हिंदू परिवारों पर दिल्ली सरकार मेहरबान दिख रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान से आए परिवारों को सौर ऊर्जा के जरिए बिजली और पानी के टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत से राजधानी दिल्ली में आकर बसे 70 से ज्यादा हिंदू परिवार अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते हैं और दिल्ली स्थित उन्होंने मजनूं के टीले पर डेरा डाल रखा है। परिवारों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि एक तरफ दिल्ली सरकार मानवीय आधार पर पाकिस्तान से आए परिवारों को बिजली, पानी की सुविधा देने की वकालत करती नजर आ रही है, वहीं ऊर्जा कंपनियों ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी परिवारों को किसी तरह का कनेक्शन देने से इनकार किया है।

(IMNB)