चेन्नई हवाई अड्डे पर गो एयर का विमान एयरोब्रिज से टकराया
चेन्नई 10 जुलाई 2015. चेन्नई के एयरपोर्ट पर गो एयर का प्लेन एयरोब्रिज से टकरा गया है। प्लेन में 168 पैसेंजर सवार थे। इससे प्लेन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, किसी यात्री या क्रू मेंबर को नुकसान होने की खबर नहीं है।
टक्कर की वजह से विमान का फ्यूजलेज (मुख्य हिस्सा) क्षतिग्रस्त हो गया। डीजीसीए के सूत्रों के मुताबिक, एयरोब्रिज का ऑपरेटर इसे अलाइन करते वक्त फोन पर बात कर रहा था।
चेन्नई के एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि डीजीसीए ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।