PM मोदी का वाराणसी दौरा बारिश की वजह से रद्द, निर्माणाधीन मंच पर करंट लगने से माली की मौत
वाराणसी 16 जुलाई 2015 (तारिक आज़मी). सुबह से तेज
बारिश से पीएम मोदी का दौरा फिर रद्द
हो गया है। इस बीच मंच पर करंट लगने
से एक माली की भी मौत हो गई। मृतक का
नाम देवनाथ था।
पीएम को आज वहां कई कार्यक्रमों में
हिस्सा लेना था। कार्यक्रमों में सबसे प्रमुख
बीएचयू के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन था।
जिसको लेकर कुछ दिन पहले राजनीतिक
बयानबाजी भी की गई थी।
फिलहाल इन सारी योजनाओं के लिए
काशी की जनता को और इंतजार करना
होगा। क्यों कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
व्यस्त होने की वजह से अब उनका दौरा कब होगा
कुछ कहा नहीं जा सकता है।