कानपुर - कैश वैन से गिरी बंदूक, गोली से गार्ड घायल
कानपुर 02 जुलाई 2015. किदवई नगर थाना क्षेत्र में एटीएम में कैश डालने वाली वैन के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चलने से सनसनी फैल गई। गोली के छर्रे सामने एक दुकान में भी जा लगे।
गोली की आवाज सुनकर इलाकाई
लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनसार किदवई नगर क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में आज दोपहर कैश वैन
आकर रूकी।
वैन से लखनऊ की राइटर सेफ सिक्योरिटी एजेंसी के दो गार्ड आनंद
त्रिवेदी व बुद्धसेन उतरे और सुरक्षा के साथ बैंक कर्मियों को एटीएम मशीन की ओर ले गए।
जिसके बाद शटर बंद कर बैंक कर्मी मशीन में कैश डालने लगे।
इस बीच गार्ड आनंद ने अपनी डबल बैरल बंदूक वैन में रख दी और पानी
पीने के लिए चला गया।
लौटकर गार्ड ने जैसे ही वैन का दरवाजा खोला तो लोड बंदूक नीचे गिरी और गोली चल गई जो गार्ड के हिप में जा लगी। वहीं गोली की छर्रे सामने बनी कई दुकानों में भी जा लगे। गनीमत रही कि छर्रे किसी को नहीं लगे।
अचानक गोली चलने से साथी गार्ड
घबरा गया और एटीएम में कैश डाल रहे बैंक कर्मी भी दहशत में आ गए।
साथी गार्ड ने मामले की जानकारी बैंक कर्मियों व एजेंसी मालिक को दी।
इस बीच किसी ने गोली आवाज सुनकर कैश वैन लूटने की सूचना पुलिस को दे दी।
आनन-फानन एसओ फाजिल सिद्दीकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पर राहत की सांस ली। उन्होंने छानबीन की और घायल गार्ड को अस्पताल भेजा।
एसओ ने बताया कि
पूंछताछ में बैंक कर्मियों व साथी गार्ड ने वैन से लोड बंदूक के गिरने की
बात बताई है।
फिलहाल घायल को इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने घायल गार्ड की हालत खतरे से बाहर बताई है।