शाहजहांपुर - समाजवादी पेंशन योजना के फार्म कूड़े में डाले, अल्हागंज नगर पंचायत के हाल निराले
शाहजहांपुर 27 जुलाई 2015 (अमित बाजपेई). सूबे की समाजवादी सरकार जन हित की चाहे जितनी योजनायें बना ले पर जब तक सरकारी कर्मचारियों पर लगाम नहीं कसी जायेगी तब तक जनता का भला नहीं होने वाला। ये कर्मचारी अपने कार्य व्यवहार से सभी सरकारी योजनाओं में पलीता लगाने के कार्य में अव्वल रहते हैं। एैसा ही एक मामला जिले की नगर पंचायत अल्हागंज में देखने को मिला जहां तीन चार महीने पहले समाजवादी पेंशन योजना के तहत पूरे क्षेत्र के लोगों से फार्म भरवाये गये थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वो फार्म आज भी नगर पंचायत कार्यालय में कूड़े के ढेर की तरह पडे हैं, जनता का पैसा बरबाद कराके अब जाने उन फार्म का क्या होगा । इस बारे में पूछने पर पंचायत कर्मचारियों ने हमारे संवाददाता के साथ बदतमीजी करते हुये कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। और जब से सोशल मीडिया प्लैटफार्म व्हाट्सएप पर उक्त संवाददाता ने यह न्यूज़ डाली है तब से हमारे संवाददाता को जान माल की धमकियां मिल रही हैं। इसे कहते हैं चोरी और सीनाजोरी।