अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के चार जवान सहित पांच घायल
श्रीनगर 29 जुलाई 2015 (IMNB). जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आज ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के चार जवान सहित पांच लोग घायल हो गए।गौरतलब है कि दो दिनों पहले पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू- कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी यह ग्रेनेड हमला हुआ।
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।