शाहजहांपुर - अल्हागंज सहकारी समिति गोदाम की दुर्दशा, सब्जी मंड़ी के लिए बने गोदाम में बांधे जाते हैं जानवर
शाहजहांपुर 27 जुलाई 2015 (अमित बाजपेई).
अल्हागंज के सहकारी समिति के गोदाम में बारिश कि वजह से इतनी गँदगी हो गई है कि वहां पर रूकना तो दूर उधर से निकलना ही मुश्किल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न ही कभी इसकी सफाई होती है न ही कोई कर्मचारी इस पर ध्यान देता है। बल्कि समिति की ओर से लाखों रूपये खर्च कर बनवाई गई सब्जी
मंडी गोदाम में यहां के कर्मचारी जानवर बंधवा रहे हैं।
कर्मचारी उमेश ने बताया कि वो खाद आने पर इधर उधर दुकान किराये पर लेकर खाद का वितरण करते हैं जबकि सब्ज़ी मंडी नगर में मौजूद है। विदित हो कि इस गोदाम को समिति ने किसानों के सब्ज़ी बेचने के लिए बनवाया था। पर उल्लेखनीय है कि कोई भी किसान आज तक सब्जी बेचने नही आया। आश्चर्य है कि किसी अधिकारी को अभी तक ये अनियमित्ता दिखाई क्यों नहीं दी।