कानपुर - केडीए ने पनकी में अवैध निर्माण को किया सील
कानपुर 28 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के सी ब्लाक स्वराज्य नगर
में काफी समय से हो रहे अवैध निर्माण को रोकते हुये आज केडीए ने पुलिस बल के साथ
मकान को सील कर दिया।
केडीए के सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि रेनू वर्मा पत्नी
श्री कन्हैया वर्मा, मकान नंबर 421 सी, स्वराज्य नगर पनकी में काफी समय
से अवैध निर्माण करा रहे थे।
जबकि इनको दिनांक 8-7-15 को केडीए द्वारा
निर्माण रोकने के लिये नोटिस भी दिया गया था। लेकिन इन्होंने निर्माण कार्य
नहीं बन्द किया। जिसके चलते अधीक्षण अभियंता सरवत अली ने मकान को
सील करने का आदेश दिया।
सहायक अभियंता राजीव कुमार व अवर अभियंता राजेश कुमार निरंजन ने
पनकी पुलिस बल के साथ आज हो रहे अवैध निर्माण को सील करके नोटिस
लगा दी है।