बाराबंकी - पति को थाने से छुड़ाने गई महिला को दरोगा ने जिंदा जलाया
लखनऊ 6 जुलाई 2015. पुलिस का घिनौना चेहरा एक
बार फिर सामने आया है। मामला बाराबंकी जिले के
कोठी थाने का है, जहां एक महिला को थाने में
पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया।
बुरी तरह जली हुई महिला ने मरने से पहले अपने
बयान में एसओ और दरोगा पर रेप का इल्जाम
लगाया है। आपको बता दें कि मृतक महिला के
पति को फायरिंग के एक मामले में
पुलिस लगातार परेशान कर रही थी।
महिला का आरोप था कि थानाध्यक्ष ने उसको
आग लगाई है। गंभीर हालत में जली महिला को
अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने मरने से
पहले पुलिस प्रताड़ना का बयान दिया।
महिला ने मरने से पहले अपने बयान में एसडीएम को
बताया कि कोठी थाने के थानाध्यक्ष राय
साहब यादव और दरोगा अखिलेश राय उसके पति
को बेवजह गिरफ्तार कर लिया और खूब मारा
पीटा। इसके बाद पति को छोड़ने के लिए वे लोग
एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
जब वह सोमवार सुबह पति को छुड़ाने थाने पहुंची
तो थानाध्यक्ष और दारोगा ने उससे रेप की
कोशिश की। विरोध करने पर दोनों ने उस पर
पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
हमेशा की तरह पुलिस इस दर्दनाक घटना पर
पानी फेरने की जुगत में है।
(महेश प्रताप सिंह)