कानपुर - करंट की चपेट में आकर किसान की मौत
कानपुर 2 जुलाई 2015. घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरहर गांव निवासी रवि
नारायण मिश्रा की आज करंट लगने से मौत हो गई। घटना आज सुबह करीब 6 बजे की है।
रवि अपने नलकूप में पावर सप्लाई न आने पर चालू सप्लाई में बिजली के पैनल
को ठीक कर रहा था। तभी अचानक करंट आ जाने से रवि उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत
हो गई।
जब उसका साझेदार नलकूप पर पहुंचा तो उसने रवि नारायण को मरा
पाया। सूचना पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
(महेश प्रताप सिंह)