कानपुर - सपा नेता ने किसान की जमीन पर जबरदस्ती नाला खुदवाया
कानपुर 24 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी गंगागंज गांव के रहने
वाले राजू सिहं चंदेल ने आरोप लगाया है कि सपा पार्षद के पति उसकी जमीन पर औपचारिक
(कामचलाऊ) नाला बनाने का दबाव बना रहे हैं। राजू ने बताया कि गांव में पानी निकासी की समस्या
है इसलिए पक्का नाला नक्शे में जिस स्थान पर दिया गया है वहां बनना
चाहिए पर सपा नेता अपनी दबंगई के चलते जबरन उसकी जमीन पर अवैध नाला निर्माण करने पर उतारू हैं।
लेकिन कुछ दिनों से पार्षद के पति उसकी जमीन पर जबरन औपचारिक
(कामचलाऊ) नाला बनाने का दबाव बना रहे थे, जो की बिल्कुल अवैध है,
जिससे किसान की जमीन व लगभग २० मकान छति ग्रस्त हो रहे हैं। उनके
विरोध करने पर कल बृहस्पतिवार को सपा विधायक व पार्षद अपने दल
बल के साथ वहां पहुंचे और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और
जबरदस्ती नाला खुदवाया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी
की। लेकिन प्रशासन ने भी ऊपर से आदेश हैं कह कर अपना पल्ला झाड़
लिया है।