कानपुर - नौबस्ता में हुये दोहरे हत्या कांड का खुलासा
कानपुर 15 जुलाई 2015. नौबस्ता के
खाड़ेपुर इलाके में मां
बेटी की हत्या के मामले में पकड़ा गया
आरोपी भतीजे दीपेश ने पुलिस के सामने
अपना बयान दे दिया और हत्या का जुर्म
भी कबूल कर लिया। पकड़ा गया हत्यारा ने
कबूला कि वह जल्द ही अमीर बनने का
ख्वाब को पूरा करने के लिए दोस्त के साथ
मिलकर बहन व चाची की हत्या की थी।
पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर लूट
का माल भी बरामद कर लिया।
एसएसपी शलभ माथुर ने पत्रकार वार्ता में
बताया कि सोमवार को खाड़ेपुर कालोनी
में रहने वाले फैक्ट्री कर्मी शिवकुमार की
पत्नी उर्मिला व उसकी 10 वर्षीय बेटी
श्वेता की निशृंष हत्या कर दी गई नथी।
जबकि कर्मी का भतीजा दीपेश गंभीर
हालत में पड़ा हुआ था।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने
शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायल को
नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस
बयान में घायल दीपेश ने कई बार अपने बयान
बदले, जिस पर पुलिस का शक दीपेश पर गहरा
गया और उसे हिरासत में लेकर सख्ती पूछतांछ
की गई। पूछतांछ पर दीपेश ने अपना गुनाह
कबूल कर लिया और बताया कि जल्द ही
अमीर बनना चाहता था जिसके चलते चाची
व बहन की हत्या की और घर में रखे जेवरात व
नकदी को लूट लिया। इस काम में उसके
साथी मित्र अंशु मौर्या भी शामिल है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों
की निशानदेही पर पुलिस ने सागरपुरी
खण्डर के पास से छिपाए गये जेवरात व नकदी
भी बरामद कर ली है। उन्होने बताया कि
अभियुक्तों के खिलाफ लूट व हत्या की
धाराओ में दर्ज कर जेल भेज दिया है।
(महेश प्रताप सिंह)