छत्तीसगढ़ - सुकमा जिले में नक्सलियों ने किया आठ ग्रामीणों का अपहरण
छत्तीसगढ़ 17 जुलाई 2015 (जावेद अख्तर). छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सटे सीमावर्ती राज्य ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने 8 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महुपदर गांव से इन ग्रामीणों का अपहरण कर नक्सली अपने साथ ले गये। महुपदर मथली थाना क्षेत्र का गांव है। बताया जाता है गांव में करीब 40 नक्सली पहुंचे थे और ग्रामीणों को जबरदस्ती बंदूक की नोक पर अपने साथ ले गए।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों द्वारा अपहृत किये गए ग्रामीणों में लखन पुजारी, हरी धुर्वा, जगन धुर्वा, इंद्रा धुर्वा, खगेश्वर कुमार, सामो चलम, उदयनाथ कलार, नकुला पुजारी शामिल हैं। बताते चलें कि नक्सलियों ने दो माह पूर्व भी दस ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था, जिसमें से चार को मार दिया था तथा बाकी छः ग्रामीणों को रिहा कर दिया था।