खुशखबरी - लुढ़केगी महंगाई, आएंगे अच्छे दिन
नई दिल्ली 18 जुलाई 2015. इंटरनैशनल रेटिंग और रिसर्च फर्म क्रिसिल के अनुसार आने वाले समय में भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम में 6 रुपये तक की गिरावट आ सकती है। सोना 25 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे जा सकता है। खाद्य पदार्थों समेत अन्य वस्तुओं के दाम में गिरावट आ सकती है। और महंगाई पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है। जो कि आम आदमी के लिए बेहद राहत भरी बात है।
इसका अहम कारण है कि आने वाले समय में कच्चे तेल में गिरावट, फॉरेन इनवेस्टर का गोल्ड मार्केट की तरफ रुख न करना और इनवेस्टमेंट में कमी लाना शामिल है।
क्या है अनुमान
क्रिसिल ने अनुमान लगाया है कि 2016 में भारत में कच्चे तेल की कीमत 45 डॉलर तक गिर सकती है। क्रूड में गिरावट से भारत को महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का बिल भी घटेगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 2000-2500 करोड़ का फायदा संभव है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पेट्रोल और डीजल भी 6 रुपये प्रति लीटर तक सस्ते हो सकते हैं। खाद्य वस्तुओं समेत अन्य कमोडिटी जैसे सोना और स्टील में गिरावट आएगी। सोना तो 1000 डॉलर प्रति औंस तक आ सकता है। फिलहाल इंटरनैशनल मार्केट में सोना 1145 डालर प्रति औंस है। ऐसे में भारत में सोने की कीमत 25,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर सोना 1000 डालर प्रति औंस तक नीचे आ जाएगा तो भारत में सोने की कीमत 24000 से 25000 रुपये से नीचे तक आ सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रीस संकट हल होने में समय लगेगा। चीन की ग्रोथ में नरमी का दौर जारी रहेगा। विश्व इकोनामी में स्लोडाउन आने से डिमांड में कमी का माहौल बनेगा। ऐसे में मंहगाई में कमी आएगी।
(IMNB)