कानपुर - उर्जा राज्य मंत्री ने LED बांटकर कैस्को की हाई टेक लैब का किया शुभारंभ
कानपुर 20 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). आज कानपुर केस्को ने EESL के सहयोग से जी आई सी
ग्राउंड में LED वितरण का एक वृहद आयोजन किया।जिसमें उ o प्रo के माननीय ऊर्जा राज्य मंत्री यासर शाह
ने 5 उपभोक्ताओं को अपने हाथों LED बाँटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मा0 मंत्री जी के हाथों सबसे
पहले LED लेने वाले पूर्व सभासद मुर्सलीन खान उर्फ़ भोलू थे।
मंत्री जी ने 30 टाटा मैजिक सी एन जी चलित जी पी
एस फिटेड सीढ़ी युक्त गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा मंत्रीजी द्वारा संविदा कर्मियों को
40 साईकिल भी वितरित की गयीं ।इससे पूर्व मा0 मंत्रीजी ने बिजलीघर परेड में हाई टेक लैब, मीटर आउटलेट
और नए बिल कलेक्शन सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। बताते चलें कि यूपी में हाई टेक लैब अपने तरह की
पहली लैब है।
एम.डी केस्को श्रीमती सेल्वा कुमारी जी ने केस्को में पिछले एक साल में हुए कार्यो
के बारे में बताया एवं आगे की IPDS योजना के बारे में जानकारी दी।
मा0 मंत्री महोदय ने पिछले एक साल में केस्को में जो उपलब्धियां हुई है उस पर खुशी व्यक्त की और आगे
भी मदद करने का आश्वासन दिया। LED वितरण का कार्यक्रम शाम देर तक चलता रहा। शाम 5 बजे तक
लगभग 50000 LED बांटी जा चुकी थीं।कल से सभी खंड कार्यालयों पर LED वितरण चालू रहेगा।