याकूब मेमन के डेथ वारंट पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार
मुंबई 24 जुलाई 2015 (IMNB). मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी और मौत की सजा पाए आतंकी याकूब मेमन की फांसी को लेकर पेंच फंस सकता है। सुप्रीम कोर्ट, मेमन के डेथ वारंट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट सोमवार को मेमन की याचिका पर सुनवाई करेगा।
शुक्रवार को जस्टिस एच. एल. दत्तू ने कहा, 'मैंने यह मामला एक पीठ को सौंप दिया है। इस पर सोमवार तक सुनवाई होगी।' याकूब ने याचिका में कहा है कि 30 जुलाई को फांसी देने का उसका डेथ वारंट पहले ही जारी कर दिया गया है जबकि राहत पाने के लिए उसके पास मौजूद विकल्प अभी खत्म नहीं हुए हैं।