मुंबई सीरियल ब्लास्ट - याकूब मेमन को कल ही होगी फांसी
नई दिल्ली 29 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). सुप्रीम कोर्ट ने याकूब मेमन की याचिका को खारिज
करते हुए टाडा कोर्ट के डेथ वारंट को सही ठहराया है और अब तय तारीख के अनुसार याकूब मेमन
को कल सुबह 7 बजे नागपुर जेल मे फांसी दी जाएगी । महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भी मेमन की याचिका
खारिज कर दी है।
राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका पर गृहमंत्रालय से राय मांगी है। सूत्रों
के मुताबिक गृहमंत्रालय का भी मानना है कि याकूब की फांसी की सजा पर
पुनर्विचार की कोई जरूरत नहीं है।
1993 बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी जाएगी। नागपुर सेंट्रल जेल
में फांसी देने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस जेल में करीब 30 साल बाद किसी कैदी को फांसी दी
जाने वाली हैं। याकूब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताकि जेल में कहीं कोई अनहोनी न होने पाए। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के डीजीपी विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने
पहुंचे। इसके अलावा मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया भी फडणवीस से
मुलाकात करने पहुंचे। याकूब के भाई ने मीडिया से बातचीत में सिर्फ इतना ही
कहा कि मुझे भारतीय न्याय व्यवस्था और ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है।