ईद की ईदी सलमान के बजरंगी भाईजान के नाम
कानपुर 17 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). ईद के मौके पर साल की मोस्ट अवैटेड फिल्म
बजरंगी भाईजान को शानदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। सलमान खान, करीना
कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टार बजरंगी भाईजान आज रिलीज़ हो रही है जिसे
लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। वैसे तो सलमान के फैन्स पूरे दुनिया में हैं लेकिन
आज के युवा इस दबंग खान के दीवाने हैं। तभी तो ईद के मौके पर मिलने वाली ईदी वह
सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान के नाम कर इसे सुपरहिट बनाने की तैयारी में है।
सलमान खान कि अब तक कि जितनी भी मूवीज है वो ईद को ही रिलीज़ हुई है और वह सुपरहिट
रही हैं। चाहे वो वांटेड हो, दबंग या फिर किक। दर्शकों को उम्मीद है कि बजरंगी भाईजान भी आज
बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।