कानपुर - संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने फांसी लगाई
कानपुर 17 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में
संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने मायके में ही फांसी लगा कर
अपनी जान दे दी। सुबह उसका शव साड़ी के फंदे से कुंडे पर लटकता
मिला। परिजनों ने ससुरालीजनों के साथ पुलिस को घटना की सूचना दी।
पनकी एसओ नन्हेलाल यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के
लिए भेजा गया है।परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है।
पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
पनकी के पतरसा निवासी संतोष कुमार ने पांच माह पूर्व बेटी ज्योति
(21) की शादी सचेंडी के कटरा भैसोर निवासी नीरज वर्मा से की
थी। ज्योति के भाई शुभम् के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह मायके
में रह रही थी। गुरुवार की रात ज्योति ने कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी।
शुभम् ने बताया कि काफी दिनों से ज्योति मानसिक रूप से परेशान चल
रही थी। उसका इलाज भी चल रहा था। इसी परेशानी में उसने ऐसा
कदम उठा लिया। वह बीएससी फाइनल की पढ़ाई कर रही थी।
पनकी एसओ नन्हेलाल यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के
लिए भेजा गया है।परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है।
पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।