उत्तर प्रदेश - वैट के विरोध में मंगलवार को होगी पेट्रोल डीलरों की हड़ताल
लखनऊ 27 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). यूपी में कल पेट्रोल डीलर हड़ताल पर रहेंगे । प्रदेश के 6500 पेट्रोल पम्पों पर कल ताला लटकेगा, दो प्रमुख मांगों को लेकर कल पूरे प्रदेश में हड़ताल रहेगी। पेट्रोल डीलर सरकार से फिक्स वैट दर हटाने और मथुरा रिफाइनरी में क्रूड आयल पर टैक्स हटाने की माँग करेंगे ।
कानपुर पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यूपी पेट्रोलियम एसोसिएशन के कहने पर पूरे प्रदेश के पेट्रोल पम्प 28 जुलाई को बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि, यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर जो वैट बढ़ाया है, वह अन्य राज्यों की वैट दरों के मुकाबले प्रदेश में ज्यादा है। पेट्रोल- डीजल की कीमत बढ़ने से इसका सीधा असर पंप मालिकों पर पड़ता है। वैट की दरें बढ़ने से माल भाड़ा, किराया आदि बढ़ने से चीजों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी। यूपी में पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर के हिसाब से वैट लगता है। हरियाणा की अपेक्षा यूपी में वैट में करीब पांच रूपए का अंतर पहले से ही था।