कानपुर - जी.आर.पी. कानपुर ने पकडे बावरिया गैंग के चार सदस्य
कानपुर 27 अगस्त 2015 (सूरज वर्मा). जी.आर.पी. कानपुर के प्रभारी इन्सपेक्टर त्रिपुरारी पाण्डे व उनकी टीम ने बीती रात बावरिया गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ये गैंग मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व बिहार आदि प्रदेशों में घूम घूम कर ट्रेनों से पर्स, चेन, मोबाइल फोन आदि लूटता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जी.आर.पी. कानपुर ने अशोक कुमार, महेंदर सिंह, मंजू एवं कुसुम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक वैगनआर कार न0 DL 2C-AK-3676 और 2 लेडीज पर्स बरामद किये हैं। जिसमें एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, एप्पल आई फोन, 2 सोने की अंगूठी, गली हुई चांदी की 2 जोडी पायलें, चांदी की करधनी, करीब 250 ग्राम नशीला पाउडर एवं 9000 रूपये नकद बरामद हुआ। इन अपराधियों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व बिहार आदि प्रदेशों में
घूम घूम कर ट्रेनों से पर्स, चेन, मोबाइल फोन आदि लूटने का अपराध करना कबूल किया है।