शाहजहाँपुर - 15 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण, लगेंगे पाँच लाख पौधे
शाहजहाँपुर 9 अगस्त 2015 (अमित बाजपेयी).
शाहजहाँपुर
डीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले में पाँच लाख से अधिक पौधे रोपने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि विभाग तैयारियां पूरी करते हुये दस अगस्त से पौधों को उठाना शुरू कर दे। जिस विभाग को जो लक्ष दिया गया है वह हर हाल में पूरा करें।
डीएम ने बताया कि 15 अगस्त को वन विभाग, गिरामीण विकास अभिकरण डेढ़ - डेढ़ लाख, बेसिक शिक्षा विभाग , माध्यमिक शिक्षा , चीनी मिलें व आईआईए 50-50 हजार, रिलायंस थरमल पावर, कृभको फर्टीलाइजर व अन्य सरकारी विभाग 25-25 हजार पौधे रोपेगें । उन्होंने बताया कि जिलें में 19 पौध शालायें हैं। स्वतंत्रता दिवस पर पाँच लाख से अधिक पौधे लगायें जायेंगे उसके लिए पहले से ही स्थान चिन्हित कर लें। ढाई फिट का पौधा ही लगायें । जिस विभाग को जो लक्ष दिया गया है वह पूरा करें।