कानपुर - सुतर खाना से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक हुआ लापता
कानपुर 12 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). हरबंस मुहाल थाना क्षेत्र स्थित
सुतरखाना से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक लापता हो गया। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जतायी है और लापता युवक के मित्रों पर शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(थाने में पकडे गये आरोपी संतोष राठौर एवं नितिन यादव) |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 10 अगस्त को मंगला प्रसाद सिंह (24) पुत्र स्व. रणविजय सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। वह शिव जनरल
स्टोर, रेल बाजार में काम करता था। सूत्रों के अनुसार लापता युवक दुकान के समान की खरीददारी करने के लिये
अपने मित्र नितिन यादव के साथ इण्डिका विस्टा कार नम्बर UP78 BU 6018 से निकला था। लेकिन देर रात तक उसके वापस न आने पर
परिजनों ने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन बंद मिला। तब परिजनों ने काफी खोजा
परन्तु उसका कोई पता नहीं चला। जब नितिन यादव से इस बारे में पूछा गया तब उसने बताया कि मैंने
मंगला प्रसाद की गाड़ी 50,000 रुपये में सन्तोष कुमार राठौर निवासी सुतरखाना
के यहां गिरवी रखवायी थी और वो मेरे सामने रुपये लेकर चला गया था। लेकिन तब से वह वापस नहीं
आया। परिजनों ने नितिन यादव और सन्तोष कुमार राठौर पर शक जताया है कि युवक के गायब
होने में इन्हीं लोगों का हाथ है। परिजनों ने हरबंस मुहाल थाने में तहरीर दी है और आई.जी कानपुर के 'एक नम्बर भरोसे का' पर भी शिकायत दर्ज करायी है।