कानपुर रेलवे स्टेशन - अवैध वेंडरों पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम
कानपुर 15 अगस्त 2015 (मो0नदीम). प्रशासन की सख्ती के बावजूद आज भी कानपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर खुलेआम अपनी दुकान चला रहे हैं और कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है। इनको देख कर लगता है GRP और RPF दोनों के स्टेशन को अवैध वेंडर मुक्त रखने के दावे खोखले साबित हुए हैं।
विचारणीय है कि कानपुर रेलवे स्टेशन पर
रोज चेकिंग होने के बावजूद आखिर किसी रेलवे अधिकारी की इन अवैध वेंडरो पर नजर क्यों नही पड़ी। अवैध वेन्डरों के कारण जनता को घटिया सामान मंहगे दामों पर मिलता है और सरकार को वैध रूप से टैक्स दे कर व्यापार कर रहे लोगों को नूकसान उठाना पडता है। चर्चाओं से पता चला है ये सारा खेल रेलवे के आला अधिकारियों की सांठ गांठ से चल रहा है। तभी ये अवैध वेंडर बेखौफ होकर धड़ल्ले से अपनी दुकान चला रहे हैं और रेलवे को अपनी जागीर समझ बैठे हैं।