कानपुर - कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाया
कानपुर 26 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). कर्ज से परेशान होकर एक विकलांग युवक आज अपनी जान देने के लिये गंगा बैराज से गंगा
में कूद गया। पानी का बहाव तेज होने से युवक काफी दूर तक बहते चला गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे गंगा में कूदते देखा और हल्ला मचाने लगे। शोर सुनकर मौके पर मौजूद कोहना
थाना के मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने तुरंत एक नाव लेकर उस विकलांग युवक
की जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम देवेश कुमार है। जो रावतपुर गांव का निवासी
है। उसने बताया कि उस पर ३० लाख रूपये का कर्जा है जिसके टेन्शन में
उसने यह कदम उठाया है। स्थानीय लोगों ने तीनों पुलिसकर्मियों स्वदेश कुमार यादव, बलराम
प्रकाश यादव और मोहम्मद साबिर की तत्परता की प्रशन्सा की जिनकी मुस्तैदी के चलते उक्त युवक की
जान बच सकी।