झारखंड की शिक्षा मंत्री ने बिहार को बताया पड़ोसी देश
नई दिल्ली 02 अगस्त 2015 (IMNB). झारखंड की शिक्षा मंत्री डाक्टर नीरा यादव नहीं जानती हैं कि बिहार देश का एक राज्य है या कोई पड़ोसी देश। इसका जीता जागता उदाहरण उनके जवाब में छिपा है जो उन्होंने एक पत्रकार के सवाल पर दिया। दरअसल एक पत्रकार ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनसे पूछा था कि क्या झारखंड से बिहार चुनाव में कोई नेता वहां कैंपेन के लिए जाएगा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने जो कहा उससे सभी दंग रह गए।
उनका कहना था कि चूंकि बिहार हमारा पड़ोसी देश है और वहां पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव में उतरेगी, तो उसकी कैंपेन के लिए वहां पर झारखंड के नेता भी जरूर जाएंगे।
नीरा यादव की काबलियत की मिसाल यही नहीं है बल्कि पिछले माह ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर को उस वक्त फूल माला चढ़ा दी जब वह जिंदा थे। उस वक्त इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी की गई थी। तब नीरा ने यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी कि यह सब बच्चों की गलती है जिन्होंने गलत तस्वीर वहां पर रख दी थी। उनका यह कारनामा एक स्कूल में स्मार्ट क्लास के उदघाटन के दौरान देखने को मिला था।