प्रतापगढ़ - ए.एस.एन कालेज की प्रिंसिपल का हुआ अपहरण
प्रतापगढ़ 4 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). कोतवाली थाना क्षेत्र के विवेक नगर क्षेत्र में ए.एस.एन इंटर कालेज की प्रिंसिपल रीना तिवारी का कल अपहरण हो गया।
कालेज से घर वापस लौटते समय कार सहित किसी ने उनका अपहरण
कर लिया। उनकी कार इलाहाबाद के तेलियरगंज में लावारिस हालत में मिली
है। यह मामला नगर कोतवाली इलाके का है। पुलिस तफ्तीश में जुटी
हुई है।