कानपुर - एसएसपी ने भेष बदल कर जांची पुलिस की कार्य प्रणाली
कानपुर 6 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने बीती रात भेष बदल कर बाइक से घूम कर कानपुर पुलिस की कार्य प्रणाली जांची । 50 हजार लूट की सूचना फैला कर बाइक से निकले एसएसपी ने 8 थाना क्षेत्रों में धूम-धूम कर देखा पर किसी भी चौराहे पर उनकी चेकिंग नहीं हुई। इससे नाराज हो कर एसएसपी ने 6 थानेदारों के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।
रात करीब 8:30 बजे अपने पीआरओ के साथ लुटेरे के हुलिये में बाइक पर निकले एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर 8 पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया। इतना ही नहीं एसएसपी महोदय ने लापरवाही बरतने पर एक सीओ को भी चेतावनी दी।