कानपुर - छात्रों ने घेरा एडीएम सिटी का आवास
कानपुर 2 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में हिन्दी की जगह अंग्रेजी भाषा में पेपर आने से नाराज छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। दुबारा परीक्षा न कराये जाने को लेकर छात्रों का आज गुस्सा
फूट पड़ा। छात्रों ने एडीएम सिटी अविनाश सिंह के आवास को घेर कर कुलपति के खिलाफ जमकर
नारेबाजी किया।
एडीएम ने छात्रों को आश्वासन दिलाया कि
वह छात्रों के प्रतिनिधि मण्डल को लेकर कुलपति और सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात
कराकर छात्रों की समस्याओं का समाधान करायेंगे। तब जाकर छात्र शांत
हुए।