सीतापुर - पुस्तक भंडार में विस्फोट, 4 घायल
सीतापुर, 22 अगस्त 2015 (सतीश आर्य). सीतापुर के हरगांव कस्बे में स्थित कोहली पुस्तक भंडार में उस समय भयानक विस्फोट हो गया जब दुकान मालिक का लड़का और 3 नौकर दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रात करीब 9.25 पर हुआ विस्फोट इतना भयानक था कि दुकान के शटर रोड के उस पार बनी दुकानों से जाकर टकरा गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के पास मौजूद दुकान मालिक का लड़का और 3 नौकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। उनमें से 3 की गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है। घायलों की हालत चिंता जनक बनी हुई है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाकर कर आग पर काबू पाया गया।हरगांव थानाध्यक्ष का कहना है कि दुकान में रखे पेपरों पर लगे केमिकल के आपस में टकरा जाने से आग लग गयी और ये विस्फोट हुआ है। जबकि सूत्रों का कहना है कि दुकान में रखी विस्फोटक सामग्री से ये विस्फोट हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना पुलिस घटना की लीपापोती करने में जुटी हुई है।