लखनऊ - AIRA की बैठक में पत्रकारों ने अपने लिये मांगी रियायती दरों पर बिजली
लखनऊ 2 अगस्त 2015. आल इण्डिया रिपोर्ट्स
एसोसिएशन (AIRA), उत्तर प्रदेश शाखा की एक बैठक लखनऊ हजरत गंज स्थित
आइरा कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में
स्वर्गीय डा0 अबुल कलाम की अच्छाइयों और उपलब्धियों को
याद करते हुये आइरा प्रदेश अध्यक्ष चाँद फरीदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक आज़मी,
सगंठन मंत्री इमरान खान तथा अन्य आइरा सदस्यों ने नम आँखो से उन्हें
श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक आज़मी ने प्रदेश सरकार से पत्रकारों को रियायती दरों पर बिजली दिये जाने की मांग की। बैठक में आइरा कानपुर के पदाधिकारी आशीष त्रिपाठी, शीलू त्रिपाठी,
महेश प्रताप सिंह, सूरज वर्मा, शाहरूख खान, मो नदीम, निजामुदृीन तथा अन्य सदस्य भारी संख्या में शामिल हुए।