डीजल-पेट्रोल कीमतों में एक बार फिर कटौती
नई दिल्ली 15 अगस्त 2015 (IMNB). स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को सस्ते पेट्रोल का तोहफा मिला है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। पेट्रोल 1.27 रुपये और डीजल 1.17 रुपये हुआ सस्ता हो गया है। नई कीमतें आधी रात से लागू होंगी। हाल में पेट्रोल के दामों में की गई यह चौथी कटौती है।
इस कटौती के बाद दिल्ली में शनिवार से पेट्रोल 63.20 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा, जो अभी 64.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 46.12 रुपये प्रति लीटर के बजाय 44.95 रुपये प्रति लीटर के दाम में मिलेगा।
इससे पहले, तेल कंपनियों ने 31 जुलाई को पेट्रोल 2.43 रुपये और डीजल 3.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने की घोषणा की थी। 16 जुलाई से पेट्रोल और डीजल के दाम 2-2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे। हालांकि दिल्ली में वैट की दरों में बढ़ोतरी के कारण दिल्ली वालों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था।
इससे पहले एक जुलाई को पेट्रोल की कीमत 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थी।