चीनी रईस के एक दिन में दो खरब रुपये डूबे
बीजिंग 26 अगस्त 2015 (IMNB). चीन के शेयर बाजार में हाहाकार से यहां के सबसे अमीर व्यक्ति को एक दिन में 3.6 अरब डॉलर यानी दो खरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। सोमवार को भारी गिरावट से वैंग जियानलिन ने अपनी कुल कमाई का 10 फीसदी हिस्सा गंवा दिया। यह रकम उनकी पिछले एक साल की कमाई के बराबर थी।
दुनिया के सबसे अमीर लोगों का अध्ययन करने वाली कंपनी ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स ने यह जानकारी दी है। वैंग प्रॉपर्टी और एंटरटेनमेंट कंपनी डैलियन वैंडा के संस्थापक हैं। सोमवार को चीन के शेयर बाजार में 8.49 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई थी, जो 2007 के बाद सबसे बड़ा झटका है। मंगलवार को भी चीन के शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। शंघाई का शेयर बाजार 7.63 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि, इस बीच सेंसेक्स 291 अंक की बढ़त के साथ 26,032 अंक पर बंद हुआ।