कानपुर - कल्याणपुर में महिला का शव बरामद, नहीं हो सकी शिनाख्त
कानपुर 27 अगस्त 2015 (सूरज वर्मा). उत्तर प्रदेश में दिनों दिन बढ़ते महिला अपराधों पर सूबे की पुलिस अंकुश लगा पाने में असमर्थ साबित हो रही है । लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ , बलात्कार और ह्त्या के मामलों में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है । थाना कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय के पीछे झाड़ियों में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया ।
क्षेत्रीय लोगों ने पास जाकर देखा तो महिला का शव 4-5 दिन पुराना लग रहा था जो कि सड़ चुका था और बदबू कर रहा था । इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और उसके आस पास जांच की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी । पुलिस ने इलाकाई लोगों से भी पूछताछ की लेकिन किसी ने भी महिला को नहीं पहचाना । महिला के शव को देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि महिला की हत्या कहीं और कर उसे झाड़ियों में फेंका गया है क्योंकि ये इलाका थोड़ा सुनसान है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।