बंगलौर - ब्रश कंपनी के मालिक को मिली जान से मारने की धमकी
बंगलौर 15 अगस्त 2015. किसी के साथ भलाई करने का अब ज़माना नहीं रह गया है यह कहावत आज तब चरितार्थ हो गयी जब बंगलौर की जानीमानी राजा ब्रश कंपनी के मालिक के साथ शेरकोट के विकास चौहान ने फ़ोन पर गाली गलौच की और जान से मार देने की धमकी दी। इसके पीछे राजा ब्रश कम्पनी द्वारा एडवांस का बकाया मांगने सम्बन्धी विवाद बताया जा रहा है।
राजा ब्रश के मालिक ने थाने और और नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेटिव ब्यूरो में एप्लीकेशन दी है।
बताया जाता है कि विकास चौहान एक साल से राजा ब्रश में काम करता था कंपनी से उस ने 21000 रूपये अडवांस मे ले रखा है और दो महिने पहले वो घर जाकर पेपर देने के बहाने से छुट्टी लेकर वहीं दूसरी कंपनी A1 ब्रश में काम करने लगा। जब राजा ब्रश के मालिक को पता चला तो उसने विकास को अपना बकाया लौटाने को बोला तो विकास ने गाली गलौच करते हुए देख लेने की धमकी दी और बताया कि मेरा वर्तमान मालिक सौरभ जैन है जो यहाँ पर बहुत पॉवर फूल आदमी है उसके यहाँ पर नेताओं से अच्छे सम्बन्ध हैं, वो मुझे बोले है डरना मत मैं सब देख लूंगा।
राजा ब्रश के मालिक ने अपने पैसे वापस दिलाने और अपनी जान की सुरक्षा की एक एप्लीकेशन पास के थाने में दी है और एक एप्लीकेशन नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो बंगलौर को भी दी है। विदित हाे कि राजा ब्रश कम्पनी के मालिक मोहम्मद शरीक ज़की अत्यन्त नेक और सज्जन पुरूष हैं तथा अनेक अवसरों पर जरूरतमन्दों की मदद करते रहते हैं।