कानपुर - होर्डिंग में गलती की खबर से बौखलाये कांग्रेसी नेता, पत्रकार को जूतों से मारने की धमकी दी
कानपुर 16 अगस्त 2015 (सूरज वर्मा). स्वतन्त्रता दिवस पर कांग्रेसियों द्वारा लगायी गयी होर्डिंग में गलती होने की खबर प्रकाशित करने पर एक कांग्रेस नेता ने पत्रकार को जूतों से मारने को कहा और अखबार का घेराव कराने तथा देख लेने की धमकी दी। पत्रकार ने इस मामले की शिकायत आईजी कानपुर के 'एक नम्बर भरोसे का' पर की है।
कानपुर से प्रकाशित साप्ताहिक जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार ने
बताया कि कांग्रेसी नेता अम्बुज शुक्ला ने उनके मो नं0 - 9935969202 पर
धमकी दी कि वो उक्त खबर लिखने वाले पत्रकार को जूते से मारेंगे। साथ ही
उन्होंने अखबार का लाइसेंस जब्त करवाने, जन सामना कार्यालय का घेराव करने व
दुबारा खबर छापने पर देख लेने की धमकी दी। श्री पंवार ने कहा कि गलत
होर्डिंग की खबर प्रकाशित करने से खिसियाये कांग्रेसी नेता अम्बुज शुक्ला
ने फोन पर कहा कि तुम गंभीर परिणाम भुगतोगे। श्री पंवार ने यह भी कहा कि डर
कर पत्रकारिता नहीं की जाती, हम हर स्तर पर संघर्ष को तैयार हैं, हम
सख्त विधिक कार्यवाही करने की तैयारी कर रहे हैं और इस मामले की शिकायत
हमने आईजी कानपुर के 'एक नम्बर भरोसे का' पर की है। बताते चलें कि उक्त
कांग्रेसी नेता अम्बुज शुक्ला पूर्व छात्र नेता हैं और किदवई नगर
विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजय कपूर के खास माने जाते हैं।
IG को की गयी शिकायत की कापी यहां पढे
क्या था मामला जनसामना में छपी पूरी खबर यहां पढे