स्मृति ईरानी के सरकारी लेटर हेड में स्पेलिंग की गलतियों पर जांच के आदेश
नई दिल्ली 21 अगस्त 2015 (IMNB). केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी तरफ से भेजी गई चिट्ठियों में स्पेलिंग की गलतियों पर अपने मंत्रालय से सफाई मांगी है। स्मृति ईरानी की तरफ से देश भर के शिक्षकों को भेजी गई एक सरकारी चिट्ठी में उनके लेटर हेड पर स्पेलिंग की कई गलतियां थीं और सोशल मीडिया पर एक तबके को फिर से स्मृति ईरानी का मजाक उड़ाने के लिए मौका मिल गया।
ईरानी के लेटर हेड पर मिनिस्टर की इंग्लिश स्पेलिंग में गलती थी और हिंदी में संसाधन शब्द 'संसाधान' लिखा हुआ था। स्मृति ने इस लेटर हेड पर देश भर के स्कूल के प्रधानाध्यपकों को बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी थी। हालांकि स्मृति ने इसका जवाब भी दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।