पुंछ सेक्टर में पाक ने की भारी गोलाबारी
पुंछ 22 अगस्त 2015 (IMNB). पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शनिवार को भारी गोलाबारी की है। पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारतीय सैनिक मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी के चलते कई ग्रामीण अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ और राजौरी में गोलीबारी की गयी थी जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया था।