कानपुर - कार में ऐश थी जारी, नशे की झोंक में टक्कर दे मारी
कानपुर 25 अगस्त 2015 (सूरज वर्मा/महेश प्रताप सिंह). कोहना थाना के अंतर्गत
रेव थ्री के सामने नशे में धुत वैगन-आर कार सवार युवक ने दूसरी
कार में टक्कर मार दी । वैगन-आर कार में नशे में धुत दो लड़कियां भी
सवार थीं। जानकारी पर
पहुंची पुलिस दोनों कार और उसमें सवार लोगों को थाने ले आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर.के नगर निवासी पीडित विजय गोसांई ने बताया कि वे
वीआईपी रोड़ से होते हुये अपने घर जा रहे थे जैसे ही वे रेव थ्री के
सामने तिलक नगर मोड़ पर गाड़ी घुमा ही रहे थे कि सामने से आ रही
तेज रफ्तार वैगनआर ने टक्कर मार दी। मौके से भागने की कोशिश
कर रहे कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और कार ड्राइवर के साथ कार में सवार दोनों युवतियों को नशे में देखकर लोग हंगामा करने लगे। सूचना
पर पहुंची पुलिस तीनों को कार सहित थाने लेकर आई। पुलिस के
अनुसार घंटाघर निवासी आकाश कार चला रहा था जिसमें सवार
लड़कियों के नाम पता नहीं चल पाये हैं। नशा उतरने पर इन लोगों से
सही जानकारी मिल पायेगी।