कानपुर - जीआरपी ने पकड़े तीन शातिर अपराधी
कानपुर 3 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर बीती रात 11 बजे जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय व उनकी टीम ने तीन शातिर
अपराधियों राजेश, बबलु और मिथिलेश उर्फ लालू को गिरफ्तार किया है। तीनों
अपराधी रेलबाजार के रहने वाले हैं। तलाशी लेने पर उनके पास से 10 ग्राम
सोने की चेन, 80 ग्राम नशीला पाउडर और 2 चाकू बरामद हुआ।
जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी
पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि राजेश पहले भी कई बार जेल जा चुका है। श्री पाण्डेय के अनुसार इन अपराधियों ने हाल ही में कई वारदातें की हैं जिनका खुलासा जांच के उपरान्त होगा।