12 ज्योतिर्लिंगों के समकक्ष है वाराणसी के मारकंडे महादेव मंदिर की मान्यता
वाराणसी 9 अगस्त 2015 (आलोक कुमार श्रीवास्तव) कैथी स्थित श्री मार्कंडेय महादेव धाम को द्वादश ज्योतिर्लिंगों के समकक्ष मान्यता है, इन दिनों सावन महीने में विशेष पूजा अर्चना के लिए पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में आये दर्शनार्थियों और कांवरियों से पूरा मेला क्षेत्र पटा हुआ है, कल दूसरा सोमवार होने के कारण प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह तत्पर और चौकन्नी है ,भीड़ को जगह जगह रोक कर नियंत्रित किये जाने के लिए बैरियर लगा हुआ है।
रविवार की रात से ही भीड़ नियंत्रित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी, जिससे मंदिर परिसर में अव्यवस्था न हो।
रविवार को मौसम अनुकूल होने के कारण कांवरियों की संख्या अधिक रही, भक्त गण यहाँ से कांवर यात्रा लेकर बाबा विश्वनाथ, त्रिलोचन महादेव, सारंगनाथ और मैहर धाम तक जाते हैं।