कानपुर - चेकिंग के दौरान काकादेव पुलिस ने पकडा शातिर लुटेरा
कानपुर 10 अगस्त 2015 ( सूरज वर्मा). थाना काकादेव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आज एक शातिर लुटेरे को पकडने में सफलता हासिल की। चेकिंग के दौरान लुटेरे द्वारा भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने सरकारी जीप से पीछा करके शातिर लुटेरे शोभित श्रीवास्तव पुत्र सतीश श्रीवास्तव निवासी 111A/365 अशोक नगर थाना नजीराबाद को लूटे गये पर्स व मोबाइल और लूट के रूपयाें के साथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडे गये लुटेरे का एक साथी आशू पुत्र जगदीश निवासी 119/133 दर्शन पुरवा थाना फजलगंज स्कूटी से भागने में सफल रहा। इनका एक और साथी ज्ञानेन्द्र तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी 109/255 रामकृष्ण नगर थाना नजीराबाद भी है। पुलिस के अनुसार इन तीनों ने नवाब गंज, स्वरुप नगर, कल्याणपुर व आस पास के कई थानो में लूट क़ी कई घटनाओं क़ो अंजाम दिया है। ये लोग स्कूटी व मोटर साईकल से लूट की घटना को अंजाम देते थे।