शाहजहांपुर - भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने वृक्ष लगाकर मनाया स्वतन्त्रता दिवस
शाहजहांपुर 16 अगस्त 2015 (अमित बाजपेई). भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नई परम्परा का प्रारम्भ करते हुये स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाकर शहीदों को श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने हर महीने 5-5 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।
भाजयुमो अध्यक्ष विजय राघव ने बताया कि उन्होंने और उनके सभी कार्यकर्ताओं ने इस स्वतन्त्रता दिवस पर नगर को हरा भरा रखने और हर महीने पांच वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। श्री राघव ने यह भी कहा कि देश को मजबूत, विकसित, शांत, सुन्दर और स्वच्छ बनाने में भाजयुमो कार्यकर्ता तन, मन और धन से सहयोग करके उन महान शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस मौके पर अमित बाजपेयी, पवन त्रिवेदी, अंकुर गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, चित्रांशु सिंह, आदेश यादव, महेंद्र सिंह, गोपाल गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।